वजन कम करने से लेकर पाचन सुधारने में कारगर है अदरक का पानी,होते हैं ये 5 फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वजन कम करने से लेकर पाचन सुधारने में कारगर है अदरक का पानी,होते हैं ये 5 फायदे

अदरक का इस्तेमाल ज्यादातर हम चाय में ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अदरक सेहत के

अदरक का इस्तेमाल ज्यादातर हम चाय में ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अदरक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद औषधि भी है। इसका एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण सर्दी-जुकाम में तो लाभ पहुंचाता ही है इसके साथ ही अदरक का सेवन करने से शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की सूजन को भी आसानी से कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं अदरक का सेवन करना किस-किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है। 
1568024519 manfaat jahe untuk kesehatan
अदरक का नियमित रूप से सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि सुबह के समय में खाली पेट अदरक के पानी का सेवन किया जाए। अदकर का पानी पीने से पूरे दिन शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। आइए आप भी जाने अदरक का पानी सेहत को कैसे फायदा पहुंचाता है।
1568024552 ginger water benefits
1.पाचन तंत्र  सही
अदरक को पूरी रातभर के लिए पानी में भिगो दें। सुबह के समय में इस पानी का सेवन कर लेने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है। इसके साथ ही जी मिचलाने या मार्निंग सिकनेस जैसी परेशानियों से निजात मिलती है।
1566993112 digestive system
2.वजन कंट्रोल
अदरक के पानी का नियमित रूप से सेवन करने से बॉडी में ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है। जिससे डायबिटीज होने का खतरा भी कम रहता है। यदि आप रोज व्यायाम और सही खानपान के साथ अदकर का सेवन करते हैं तो आप अपना बहुत तेजी से घटा सकते हैं।
1564578975 weight loss
3.स्किन और बालों के लिए लाभकारी
अदरक में विटामिन ए और सी पर्याप्त मात्रा होती है जो बालों और त्वचा की सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। 
1568024814 skin hair
4.एंटी-ऑक्सीडेंट 
अदरक में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जिसके कारण यह कैंसर,पार्किंसन,अल्जाइमर,ह्दय से जुड़ी अन्य बीमारियों और त्वचा पर असमय आने वाली झुर्रियों को कम करने में सहायता करता है। 
1568024866 ginger solution
5.मांसपेशियों में राहत
लंबे वक्त से एक्सरसाइज की वजह से मांसपेशियों में होने वाले दर्द में राहत दिलाने में अदकर का पानी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से शरीर को दर्द से राहत मिलता है। 
1563966374 muscles pain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।