जनसुनवाई में मिली 49 शिकायतें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनसुनवाई में मिली 49 शिकायतें

NULL

देहरादून : जिलाधिकारी एस. ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में जनुसनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुए, जिनमें से कुछ का तत्काल समाधान कर दिया गया। कुछ आवेदन की पुनरावृत्ति भी हुई और जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निश्चित समयावधि में निस्तारण करते हुए प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये। सुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें नगर निगम, राजस्व, लो.नि.वि, सिंचाई, एमडीडीए, विद्युत जल संस्थान इत्यादि विभागों की प्राप्त हुई।

इस दौरान माॅडल काॅलोनी वेलफेयर सोसाईटी के सदस्यों ने आराघर में पूरी रोड़ बन्द करते हुए सड़क निर्माण करने की शिकायत की, मालदेवता ग्राम अस्थल में सड़क निर्माण कार्य के दौरान घरों के उपर मलवा डालने तथा जल निकासी अवरूद्ध करने की शिकायत प्राप्त हुई। नेहरूपुरम में व्यावसायिक दुकानदारों द्वारा एमडीडीए पार्किंग पर अवैध अतिक्रमण करते हुए सार्वजनिक मार्ग को बन्द करने, हरबंसवाला में आवासीय काॅलोनी वासियों द्वारा बिना भूमि लैण्ड यूज बदले एमडीडीए द्वारा व्यावसायिक दुकानों की एनओसी देने इत्यादि की शिकायतें प्राप्त हुई।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।