क्या आप जानते हैं? बालों की हर समस्‍या का हल कैसे है गुलाबजल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं? बालों की हर समस्‍या का हल कैसे है गुलाबजल

गुलाबजल से चेहरे के होने वाले कई सारे फायदों के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन

गुलाबजल से चेहरे के होने वाले कई सारे फायदों के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोंइग बनाने वाला गुलाबजल बालों के लिए भी बेहद असरदर होता है। जी हां बालों से जुड़ी हर एक परेशानी का तोड़ भी गुलाबजल है। गुलाब जल में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण बालों को फंगल इंफेक्शन और डेंड्रफ को कम कर सकता है। इसके अलावा ये बालों को घने-लंबे करने में भी सहायक है। 
1568463000 screenshot 7
1.जब टाइम न मिले ऑइलिंग का
आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार बालों की देखभाल करना भूल जाते हैं। जब कभी हमारे पास बालों में तेल लगाने का समय नहीं होता है। इससे बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
1568462851 metho
2.दूर करें रुखापन
अपने बालों के मुताबिक गुलाबजल एक कटोरी में निकालें। रात को सोने से पहले इसे अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें। सुबह उठकर बालों में शैंपू कर लें। इससे बाल स्मूद और चमकदार लगेंगे। 
1568462829 12 19 333277194dry hair
3.दूर करता है बालों का चिपचिपापन 
यदि आपके बालों में भी शैंपू करने के कुछ घंटे बाद ही चिचिपापन आ जाता है तो ऐसे में आप 3 चम्मच गुलाबजल,1 चम्मच शहद और आधा नींबू मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। तैयार मिश्रण को शैंपू से करीब 1 घंटा पहले बालों में लगा लें। 
1568462717 00755509a5f299be6e4bf5665daaa5b5
4.धूप से झुलसे हुए बालों के ल‍िए
चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से बाल बेजान हो जाते है। ऐसे में नहाने जाने से 10 मिनट पहले 3 चम्मच गुलाबजल में 1 चम्मच शहरद मिलाकर पैक तैयार कर लें। अब इसे फिंगर से बालों पर अप्लाई करें। इसके 10 मिनट बाद शैंपू से धो लें। आपके  डैमेज हेयर की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी। 
1568462787 kulit gatal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।