Uttrakhand Adventure Rescue : उत्तराखंड में एडवेंचर के लिए गए 4 ट्रेकर को गवानी पड़ी जान , बाकी 13 लोगों को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
Girl in a jacket

उत्तराखंड में एडवेंचर के लिए गए 4 ट्रेकर को गवानी पड़ी जान , बाकी 13 लोगों को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttrakhand adventure rescue

Uttrakhand adventure rescue : घूमने-फिरने के लिए हर कोई जाना चाहता हैं।अब चाहे कोई बाहरी देश हो या कोई पहाड़ी इलाका। हम अपनी छुटियों किसी भी तरह का दखल नहीं चाहते। लेकिन ये भूल जाते हैं की कई बार मौज-मस्ती की भी कीमत चुकानी पड़ती हैं। लोग एडवेंचर करना भी पसंद करते हैं लेकिन इस चक्कर में कई बार ये भूल जाते हैं की ये मौज मस्ती भारी भी पड़ सकती हैं। इसी के बीच हिमाचल के सहस्त्रताल से एक दिल दहलाने (Uttrakhand adventure rescue) वाली खबर सामने आई हैं। जिसमें 4 ट्रैकर को एडवेंचर के चक्कर में अपनी जान गवा गवानी पड़ी।

क्या है पूरा मामला

Uttrakhand adventure rescue
Google Images

दरअसल 22 लोगों का ग्रुप सहस्त्रताल पर ट्रैकिंग करने गया था। लेकिन अचानक मौसम ख़राब होने की वजह से उनमें से चार लोग रास्ता भटक गए और उनकी मौत हो गई। तो वही बाकी बचे सदस्यों के ट्रैक रुट में फसने की सूचना दी गई। ये खबर जैसे ही डॉ. मेहरबान सिंह को लगी उन्होंने जल्द से जल्द एसडीआरएफ मुख्यालय (Uttrakhand adventure rescue) में सुचना देकर रेस्क्यू टीम भेजने को कहां। सूचना मिलने पर फौरन रेस्क्यू टीम को भेजा गया।

‘भटग गए रास्ता’

सूचना में बताया गया की मंगलवार शाम को 22 लोगों समूह ट्रैकिंग के लिए गया हैं। इन में  18 सदस्य है एक महाराष्ट्र (Uttrakhand adventure rescue) और बाकी बचे तीन लोग स्थानीय गॉइड थे। समूह को 29 मई को ट्रैकिंग के लिए भेजा गया। हालांकि उन्हें 7 जून को वापिस आना था। लेकिन शिविर पहुंचने के दौरान ही मौसम बेहद खराब हो गया और ट्रैक्केर रास्ता भटग गए।

बाद में जब खोज बीन की गई तो पता चला की इस ग्रुप के चार लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद बाकी के बचे 13 लोगों जल्द रेस्क्यू किया गया। बता दे की एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमों को घटना की जगह पर रेस्क्यू (Uttrakhand adventure rescue) टीम को भेज गया। इसको लेकर टिहरी जिले घनसाली में वन विभाग के समूह को भेजने की बात हुई थी।

 

ऊंचाई पर है ट्रैकिंग रुट

बता दे की सस्त्राताल तकरीबन 4100-4400 की ऊंचाई पर हैं। जहां घटना हुई वहा दोनों तरफ उत्तरकाशी और घनसाली टिहरी में अभी रेस्क्यू टीम भेजने का प्रयास किया जा रहा हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।