सरकारी अस्पताल से 3 फीट लंबी छिपकली निकली, लोगों ने दी ऐसे प्रतिक्रियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकारी अस्पताल से 3 फीट लंबी छिपकली निकली, लोगों ने दी ऐसे प्रतिक्रियां

हरियाणा के फतेहाबाद के एक सरकारी अस्पताल में एक आसामन्य देखने वाली छिपकली दिखाई दी। इस छिपकली को

हरियाणा के फतेहाबाद के एक सरकारी अस्पताल में एक आसामन्य देखने वाली छिपकली दिखाई दी। इस छिपकली को देखकर मरीजों के साथ डॉक्टर भी चौंक गए थे। दरअसल यह लंबी-चौड़ी छिपकली सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मिली। 
1561465207 d93pp2cu8aa czk

एएनआई ने इसकी जानकारी दी

इस छिपकली के बारे में एएनआई ने अपनी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया। उनके अनुसार, 3 फीट लंबाई इस छिपकली है और यह सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वाॅर्ड से मिली है। 
1561464921 screenshot 15

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/ANI/status/1143326800837136385

एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा, फतेहाबाद टोहना में सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कल 3 फीट लंबी एक छिपकली मिली, इसे पकड़ लिया गया है और इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि जंगल में इस छिपकली को छोड़ दिया गया है। लेकिन इसे देखकर वहां पर लोग बहुत डर गए थे।  

ऐसे दी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया

1561465001 screenshot 16
1561465037 screenshot 17
1561465078 screenshot 18
1561465113 screenshot 19
सरकारी अस्पताल में 3 फीट लंबी छिपकली को देखकर जंहा लोग हैरान और परेशान थे वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस छिपकली पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इस छिपकली को देखकर एक यूजर ने कहा, औचक निरीक्षण में निकली थी ये छिपकली। दूसरे यूजर ने लिखा, जेल प्रशासन ने बाबा राम रहीम के जूते को भेजा है। वहीं एक और यूजर ने लिखा, ये छिपकली 1 किलो मच्छर खाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।