37 अफसरों से मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

37 अफसरों से मांगा जवाब

NULL

नैनीताल : हाईकोर्ट ने राज्य कर विभाग में दस हजार करोड़ कर चोरी के कथित घपले के मामले में मुख्य सचिव, सचिव वित्त, सचिव राजस्व, मुख्य राजस्व आयुक्त, डीजी आयकर लखनऊ, सीबीआई निदेशक दिल्ली समेत 37 अफसरों को छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छह विपक्षियों से जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके अलावा याचिकाकर्ता को भी छह सप्ताह में एक लाख की रकम हाईकोर्ट में जमा करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के गरीब होने की वजह से रकम जमा करने राहत देने के आग्रह को ठुकरा दिया है।

अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद नियत की है। सोमवार को वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की खंडपीठ के समक्ष रुड़की हरिद्वार निवासी धर्मेद्र सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य कर विभाग के अफसरों ने उद्योग लगाने के एवज में औद्योगिक घरानों व उद्योगपतियों से हजार करोड़ टैक्स के रूप में वसूले, जो सरकार के खाते में नहीं गए। यह अफसर सरकार को हर साल दस हजार करोड़ का चूना सरकार को लगा रहे हैं।

पूर्व में ट्रेड टैक्स कमिश्नर द्वारा पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, मगर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसमें असिस्टेंट कमिश्नर विनय कुमार, डिप्टी कमिश्नर पीपी शुक्ला, पीएस डुंगरियाल, शिवेंद्र प्रताप सिंह, पीएस नगन्याल शामिल थे। राज्य सूचना आयोग की ओर से संयुक्त आयुक्त नवीन जोशी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे मगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद नियत की गई है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।