प्राकृतिक आपदाओं में सुनामी को बेहद खतरनाक माना जाता है
दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी भारत के हिंद महाासागर में आई थी
इस सुनामी ने ढाई लाख लोगों की जान ले ली थी
इस सुनामी में भारत, श्रीलंका और इंडोनेशिया के साथ कुछ और देखों के लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी
इसका असर थाईलैंड, मालदीव और मलेशिया में भी हुआ था
ये घटना 26 दिसंबर 2004 को हुई थी
बता दें कि सुनामी के कारण इन देशों में 18 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे और 50 हजार से ज्यादा लोग लापता
यदि कभी सुनामी आपके सामने आ जाए तो कोई तैरती हुई चीज पकड़ लें और बहाव के साथ बह जाएं
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगली बड़ी सुनामी संभवत: कैनरी द्वीप, मियामी, न्यूयॉर्क और बोस्टन में आ सकती है