मुंबई में युवक को चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, देखें रूह कंपाने वाला वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई में युवक को चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, देखें रूह कंपाने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का चलती ट्रेन के बाहर लटकने का वीडियो जमकर वायरल हो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का चलती ट्रेन के बाहर लटकने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक चलती ट्रेन में एक खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। चलती ट्रेन के बाहर लटक कर दिलशान नाम का एक युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था लेकिन बाद में वही उसे महंगा पड़ गया। 
1577785655 boy stunt in train
दिलशान 26 दिसंबर को मुंबई की लोकल ट्रेन के बाहर लटककर स्टंट कर रहा था तभी खंभे से टकराकर उसकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार, मुंबई अपने रिश्तेदार के लिए युवक कपड़े खरीदने के लिए आया था। कल्याण से मुंबई सीएएसटी की तरफ जानेवाली लोकल ट्रेन में युवक खरीददारी करके बैठा और वह बाहर लटककर ट्रेन के खुलने के बाद खतरनाक स्टंट करने लगा उसी दौरान पटरी के साथ लगे खंभे से टकरा कर युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यह रूह कापने का वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
1577785814 dangerous stunt
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस घटना का पूरा वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है और  लिखा है कि ट्रेन में स्टंट ना करें ये गैरकानूनी है एवं जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है। मुंबई में दिलशान नाम का युवक ने 26 दिसंबर को अपनी जान ट्रेन के बाहर लटक कर स्टंट करते हुए गंवा दी। 

अपनी सुरक्षा काे नजरअंदाज करके ट्रेन के बाहर लटकना, चलती ट्रेन में चढ़ना, हादसे को बुलाना होता है। मुंबई के लोकल ट्रेन में चेतावनी देने के बाद भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है। कई बच्चों ने स्टंट के चक्कर में अभी तक अपनी जान गंवा बैठे हैं। 
1577785744 train

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।