RBI जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, हरे-पीले रंग के इस नोट को लेकर ट्विटर यूज़र्स ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RBI जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, हरे-पीले रंग के इस नोट को लेकर ट्विटर यूज़र्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वैसे तो ज्यादातर भारतीय नोटों का नया संस्करण आ गया है। बस अब जो बाकी रह गया था

वैसे तो ज्यादातर भारतीय नोटों का नया संस्करण आ गया है। बस अब जो बाकी रह गया था वो है 20 रुपये का नोट। लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसका कायाकल्प करने का भी ऐलान कर दिया है। 26 अप्रैल को बताए गए नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि नए 20 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर,शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस नए नोट का रंग ‘Greenish Yellow’ होगा।

Master 1 1

आरबीआई के मुताबिक इस नोट के रंग का आधार’Greenish Yellow’ होगा।  आगे और पीछे के पैटर्न के अलावा इस नए नोट का डिजाइन भी अलग होगा। 20 रुपए के नए नोट पर एलोरा की गुफाओं का चित्र बना होगा। जो बखूबी देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखा रही है। साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा कि पुराने 20 के नोट बंद नहीं होंगे। मतलब पुराने 20 रुपयों के नोट का भी इस्तेमाल जारी रहेगा।

Master 2

नए 20 के नोट के बारे में कुछ ख़ास बातें

1.नए 20 रुपए के नोट को पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया है। इस नोट के आगे और पीछे नए रंग के साथ-साथ जियोमैट्रिक पैटर्न संरेखित की गई है।

2.ये 20 रुपये के नए नोट का साइज़ 63 mm x 129 mm है। यानी ये 63 मिलीमीटर चौड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा है।

3.20 रुपये के नए नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी। इसके साथ ही बहुत छोटे लेटर्स में ‘RBI’,’Bharat’, ‘India’ और ’20’ लिखा होगा।  साथ ही आपको दिखेगा गवर्नर के दस्तखत वाला शपत पत्र।

pic 3

4.20 के नए नोट के सामने वाले हिस्से पर 20 नंबर अंको और देवनागरी दोनों में लिखा होगा। लेकिन इसकी छवि अप्रत्यक्ष होगी।

5.नए नोट के दूसरी तरफ अलग-अलग भाषाओं में 20 रुपया लिखा होगा और देवनागरी भाषा में संख्या 20 छपी होगी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस 20 रुपए के नए नोट पर दी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं…

1.

Screenshot 1 52

2.

Screenshot 2 39

3.

Screenshot 3 31

4.

Screenshot 4 29

5.

Screenshot 5 20

6.

Screenshot 6 18

पुलिस ने तोते को किया गिरफ़्तार, ड्रग डीलर्स का तोता चिल्‍लाने लगा ‘पुलिस पुलिस’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।