कर्मचारियों के लिए ‘2 मिनट टॉयलेट रुल’, चीनी कंपनी की ज्यादती पर मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्मचारियों के लिए ‘2 मिनट टॉयलेट रुल’, चीनी कंपनी की ज्यादती पर मचा बवाल

चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों के लिए लागू किया 2 मिनट टॉयलेट रुल, जाने पूरा मामला

चीन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘2 मिनट टॉयलेट रूल’ लागू किया, जिसके कारण सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया और कंपनी की तीखी आलोचना की जा रही है। ज़रा सोचिए, (Chinese Company Toilet Rule Controversy) ऑफिस में अगर किसी कर्मचारी को बाथरूम जाने की जरूरत हो और उसे केवल दो मिनट का वक्त ही मिले। इसके अलावा, कर्मचारियों पर सीसीटीवी से निगरानी रखना और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाना तो सरासर ज्यादती हो गई।

कंपनी ने दिया स्वास्थ्य का हवाला

गुआंगडोंग के फोशान स्थित थ्री ब्रदर्स मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 11 फरवरी को यह दो मिनट का टॉयलेट ब्रेक रूल लागू किया। कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस नियम को कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लागू किया है और इस कदम को कार्य में निपुणता और कार्यस्थल में अनुशासन को सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है।

कुछ ऐसे हैं नियम

कंपनी की इस नई पॉलिसी के मुताबिक, कर्मचारियों को सुबह 8 बजे से पहले, 10:30 से 10:40 तक, दोपहर 12 से 1:30 बजे के बीच, 3:30 से 3:40 तक और शाम 5:30 से 6 बजे तक ही टॉयलेट जाने की अनुमति होगी, और वह भी सिर्फ दो मिनट के लिए। अगर कर्मचारी इन निर्धारित समयों से बाहर जाना चाहते हैं, तो उन्हें एचआर से अनुमति लेनी होगी। कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए कैमरों से कर्मचारियों पर निगरानी रखेगी और नियम तोड़ने पर 100 युआन (करीब 1200 रुपये) का जुर्माना भी लगाएगी। यह नियम 11 फरवरी को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया था।

विरोध के चलते कंपनी ने वापस लिया फैसला

हालांकि, कंपनी के इस निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। इसके बाद कंपनी को अपना यह फैसला वापस लेना पड़ा। लोगों का मानना था कि यह कदम न केवल अनैतिक है, बल्कि कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर भी डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।