शॉर्टकट के चक्कर में 2 चीनियों ने पहुंचाया Great Wall Of China को नुकसान, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शॉर्टकट के चक्कर में 2 चीनियों ने पहुंचाया Great Wall of China को नुकसान, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

यह घटना चीन के शांक्सी प्रांत में हुई। जिसकी सुचना पुलिस को 24 अगस्त को मिली थी। दरअसल,

एक लंबा रास्ता तय करने के लिए अगर आपको शॉर्टकट मिल रहा है तो जाहिर सी बात है आप उसका ही इस्तेमाल करेंगे। वहीं अगर उस रास्ते का कोई शॉर्टकट ना हो तो ये भी जाहिर सी बात है आपको लंबा रास्ता ही लेना पड़ेगा ना की आप वहां एक शॉर्टकट बनाने लग जाएंगे। लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग है जो खुद की सुविधा के लिए ऐसा करते भी है, अब ऐसी ही खबर चीन से सामने आई है जहां दो लोगों ने चीन की महान दीवार को ही नुकसान पहुंचा दिया क्योंकि उसकी वजह से काफी लंबा रास्ता तय करना होता था।
1693987806 damaging section of great wall 1693913902
यह घटना चीन के शांक्सी प्रांत में हुई। जिसकी सुचना पुलिस को 24 अगस्त को मिली थी। दरअसल, पुलिस के सुचना मिली थी कि यांगकियान्हे टाउनशिप में दीवार में एक छेद बन गया है। जहां जांच में पुलिस ने 55 साल की एक महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति को शक की निगाह पर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, दोनों कंस्ट्रक्शन वर्कर बताए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि दोनों ने दीवार को तोड़ने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल था, ताकि वहां से गुजरने के लिए शॉर्टकट बनाया जा सके।
1693987818 great wall
बता दें, पुलिस का मानना है कि वे यात्रा की दूरी कम करना चाहते थे, जिस वहज से उन्होंने दीवार में छेद कर दिया। शांक्सी पुलिस के मुताबिक, खुदाई मशीन को दूसरी ओर आसानी से ले जाने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने दीवार को काफी ज्यादा चौड़ाई में काट दिया। वहीं आगे पुलिस ने कहा कि दोनों ने मिलकर चीन की महान दीवार की अखंडता और सांस्कृतिक अवशेषों की सुरक्षा को ऐसी क्षति पहुंचाई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मालूम हो ग्रेट वॉल को 1987 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल नामित किया गया था। दीवार का निर्माण पहली बार तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में शुरू हुआ, जो सदियों तक जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।