Chess: 18 साल के डी गुकेश ने रच दिया इतिहास, जीता सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chess: 18 साल के डी गुकेश ने रच दिया इतिहास, जीता सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब

गुकेश बने सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन, तोड़ा कास्पारोव का रिकॉर्ड

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार 12 दिसंबर को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं। बता दें गुकेश ने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। साथ ही गुकेश की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई का संदेश भेजा।

Anand on Gukesh

भारत में 12 साल बाद वापस आया खिताब

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की शुरुवात 6.5 अंको के साथ हुई थी और अंतिम मैच भी ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी लिरेन की एक गलती उनके लिए भारी पड़ गई। इस अवसर का गुकेश ने इस्तेमाल किया और पूर्व वर्ल्ड चेस चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया। भारतीय युवा स्टार ने लिरेन को 7.5-6-5 से हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया। विश्वनाथन आनंद के बाद वे गुकेश ही हैं जो ये ख़िताब भारत में वापस ला पाए। 12 साल के बाद किसी भारतीय ने इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है।

गुकेश की शुरुआत नहीं रही अच्छी

गुकेश की वर्ल्ड चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। वे पहले ही राउंड में पिछड़ रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। भारत के 18 वर्षीय स्टार ने 11वें राउंड में बढ़त बनाई, लेकिन वो अगला राउंड हार गए थे। मगर आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप जीती। याद दिला दें कि डोम्माराजू गुकेश ने इसी साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय। डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई। यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

वायरल पोस्ट को एक्स पर @narendramodi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।