17 साल बाद अब ऐसे दिखते हैं 'सोनपरी' सीरियल की स्टारकास्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 साल बाद अब ऐसे दिखते हैं ‘सोनपरी’ सीरियल की स्टारकास्ट

NULL

सोनपरी 90 के दशक के बच्चे के सबसे पसंदीदा सेरिअल्स में से एक था। 2000 से 2004 तक टेलीविजन पर प्रसारित हुआ ये सीरियल ‘सोनपरी’ बच्चों का पसंदीदा सीरियल था। इसमें “सोनपरी” के साथ ही “अल्तु” और “जादूगर परी” उसके सहायक के रूप में नजर आए थे।

1558558332 2 466

शो में कई किरदार थे जो इस शो की जान हुआ करते थे। ऐसा ही एक किरदार था ‘फ्रूटी’ के भाई ‘अप्पी’ का। ये सीरियल भी हमें शाकालाका बूम बूम, शरारत, शक्तिमान, जूनियर जी, करिश्मा का करिश्मा जैसे सीरियलों के जैसा ही पसंद था। सीरियल को बंद हुए काफी लम्बा समय हो चूका है और ये सितारे भी काफी बदल चुके है।

1558558334 3 367

तन्वी हेगड़े

1558558336 4 297

जब ‘सोनपरी’ आता था तब तन्वी यानि फ्रूटी महज 3 साल की थी और उन्होंने अपने कैरिअर की शुरुआत की थी। लेकिन फ्रूटी यानि तन्वी अब 25 साल की हो चुकी हैं और वह काफी बोल्ड और सुन्दर दिखती हैं।

मृणाल कुलकर्णी 

1558558338 5 282

मृणाल कुलकर्णी  ने अपना कैरियर 16 साल की उम्र से शुरू किया था। सोनपरी में वो 17 साल पहले जितनी हॉट और बोल्ड दिखती थी औज भी वैसे ही दिखती हैं। हालांकि, मृणाल कुलकर्णी की उम्र अब 49 हो चुकी है।

अशोक लोखंडे

1558558340 6 249

अशोक लोखंडे को सोनपरी सीरियल में अल्टू अंकल के नाम से जाना जाता था। ये बच्चो का पसंदीदा करैक्टर था। वो अक्सर “इट्टू बिट्टू झिम पटुटा” कहा करते थें। उन्होंने उसके बाद ‘दिया और बाती हम’ सीरियल में काम किया है।

विवेक मुशरान

1558558342 7 222

साल 1999 में आई फिल्म “सौदागर” के ‘इलू-इलू’ गाने में दिखने वाले शख्स असल में विवेक मुशरान थे जो सीरियल में फ्रूटी के रील लाइफ पापा बनते थें। विवेक मुशरान ने अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी।

उपासना सिंह

1558558344 8 166

सोनपरी की काली परी यानि उपासना सिंह पहले जितना फेसम थी वो आज भी उतना ही फेमस हैं। आपको पता होगा कि काली परी से हर बच्चा डरता था। उपासना सिंह हाल ही में कपिल शर्मा के शो में बुआ के किरदार में नजर आया करती थी।

शशिकला

1558558346 9 91

शशिकला पुराने ज़माने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। शशिकला अब 85 साल की हो चुकी है। शशिकला ने सोनपरी में फ्रूटी की दादी का रोल निभाया था।

आदित्य सूरते

1558558348 10 100

सोनपरी में आदित्य सूरते ने फ्रूटी के भाई का रोल निभाया था। आदित्य इस सीरियल के बाद से ही टीवी छोड़ चुके थे।उन्होंने चार्टेड अकाउनटेंट की पढ़ाई और फिलहाल मुंबई में जॉब करते हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।