17 पत्नियां, 96 बच्चे, फिर भी करना चाहता है और! अजीब रिकॉर्ड को पा चुके है जनाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

17 पत्नियां, 96 बच्चे, फिर भी करना चाहता है और! अजीब रिकॉर्ड को पा चुके है जनाब

इस दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर एक अजीब और चौंकाने वाली खबर ट्रेंड कर रही है। दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो अब तक 17 बार शादी कर चुका है। इन 17 पत्नियों से उनके कुल 96 बच्चे हैं। लेकिन इन जनाब का मन अभी नहीं भरा है। उन्होंने एक अजीब रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया है। उनकी ख्वाहिशें सुनकर आप चौंक जाएंगे।

Untitled Project 2023 09 22T204046.358

 

हम सुनते रहते हैं छोटा परिवार, सुखी परिवार. आज लगभग हर किसी के घर में एक या दो बच्चे हैं। लेकिन इन जनाब ने तो हद ही कर दी, 17 पत्नियों और 96 बच्चों के साथ ये शख्स बड़े परिवार के साथ खुशी-खुशी रहता है। इस परिवार का आंकड़ा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस परिवार में कुल 170 लोग रहते हैं। मोहम्मद अल बलुशी का यह पति-पत्नी और पोते-पोतियों वाला इतना बड़ा परिवार है।

ये रिकार्ड बनाना चाहते है

इन जनाब के 96 बच्चे हैं और अब ये इस संख्या को 100 तक ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले विक्रम को रिकॉर्ड करने का फैसला किया था। इसके लिए उसके चार और बच्चे होने चाहिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है. इसलिए अब वह दोबारा शादी करना चाहता है और इससे वह चार बच्चे चाहता है. मोहम्मद अल बलुशी, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहते हैं।

ये था दुनिया का सुपर डैड

ऐसा लगता है कि मोहम्मद अल बलूशी को बच्चों की यह विरासत अपने पिता से मिली है। क्योंकि मोहम्मद के पिता चार शादियों में 27 बच्चों के पिता बने। 110 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस मामले ने सभी को दंग कर दिया है। वैसे आपका क्या सोचना है इस बात पर की कम बच्चे सबसे अच्छे होते है। दुनिया में ऐसे रिकॉर्ड की कमी नहीं है, जिसको तोड़ने से पहले किसी को सोचना होता होगा पर इस रिकॉर्ड के बारें में सच मेें और अधिक सोचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।