बैंक खाते में 17 रुपये, लेकिन शख्स ने मंदिर के दान बॉक्स में दान किया 100 करोड़ का चेक, जांच में निकला नकली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंक खाते में 17 रुपये, लेकिन शख्स ने मंदिर के दान बॉक्स में दान किया 100 करोड़ का चेक, जांच में निकला नकली

बताया जा रहा हैं कि दान के पीछे का इरादा मंदिर को धोखा देना था, तो अधिकारी बैंक

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे मांमले वायरल हो जाते है, जो सभी को हैरान कर देते है। अब हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपको भी हैरानी होगी। सामने आए जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने सिम्हाचलम के श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के दान पत्र में 100 करोड़ रुपये की बड़ी पेशकश की गई थी पर जब इस चीज को सही से जांचा गया, तो मामला कुछ और ही निकला। क्या है पूरी खबर जानने के लिए खबर को पढ़े.. 
रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रशासन तब आश्चर्यचकित रह गया जब उन्होंने बैंक के पास उस चेक को भेजा और तभी पता चला कि चेक देने वाले के खाते में शेष राशि मात्र 17 रुपये थी। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चेक पर बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण के हस्ताक्षर हुए थे। यह सामने आया कि भक्त ने चेक पर तारीख लिखी छोड़ दी थी, जो एक बैंक से जुड़ा था। 
1692973804 353168 2023 08 24 160253
दस्तावेज़ में भक्त को बैंक की विशाखापत्तनम शाखा में खाताधारक के रूप में दिखाया गया। मंदिर के अधिकारियों को दान पत्र के भीतर चेक मिलने पर, इसे तुरंत जांच के लिए ले जाया गया। मंदिर के लोगों ने जल्द से जल्द कोशिश की कि ये पता किया जाएं कि क्या चेक सच में 100 करोड़ रुपये का था। 
1692973812 vsp24 simhachalam 20 2821 29
बैंक अधिकारियों ने बाद में मंदिर प्रशासन को सूचित किया कि जिस व्यक्ति ने चेक जारी किया था उसके खाते में केवल 17 रुपये थे।  कार्रवाई के तौर पर, मंदिर अधिकारी उस शख्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बैंक के साथ बातचीत कर रहे हैं। 
1692973822 4 key reasons why india is still stuck with costly and slow payment modes like money order
बताया जा रहा हैं कि दान के पीछे का इरादा मंदिर को धोखा देना था, तो अधिकारी बैंक से बाउंस चेक का मामला शुरू करने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इस घटना ने इंटरनेट पर दिलचस्प चर्चा छेड़ दी। कुछ शख्स को पागल भी बता रहे है। वैसे आपको बता दे ये मंदिर सिम्हाचलम पहाड़ी पर स्थित है, जो आंध्र प्रदेश में पड़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।