16 साल के इस बच्चे के शरीर में है 130 फ्रैक्चर, आज PM मोदी के सामने गाएगा राष्ट्रगान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

16 साल के इस बच्चे के शरीर में है 130 फ्रैक्चर, आज PM मोदी के सामने गाएगा राष्ट्रगान

अमेरिका दौरे के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम टेक्सास के

अमेरिका दौरे के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में आयोहित है जिसमें पीएम मोदी शिरकत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी होंगे। इस कार्यक्रम की खास बातों में से एक यह भी है कि भारतीय अमेरिकी मूल का एक बच्चा भारत का राष्ट्रगान गाएगा। बता दें कि इस बच्चे के शरीर में लगभग 130 फ्रैक्चर हैं। 
1569155358 pm modi
इस बच्चे का नाम स्पर्श शाह है और यह अमेरिका के न्यूजर्सी में रहता है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में स्पर्श शाह में शामिल होंगे। बता दें कि स्पर्श इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाएंगे। पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर स्पर्श शाह बहुत ही उत्साहित हैं। साथ ही वह प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह पीएम मोदी से मिलेंगे। 
1569155389 sparsh shah
बता दें कि स्पर्श शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी से मिलने की जानकारी दी थी। स्पर्श ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं भारत के प्रधानमंेत्री के कार्यक्रम में राष्ट्रगान को गाने के लिए मिले आमंत्रण पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। 

बता दें कि स्पर्श शाह 16 साल के हैं और वह एक रैपर, गायक, गीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेेक्टा रोग के साथ ही स्पर्श का जन्म हुआ था। इंसान की हड्डियां इस बीमारी में बहुत कमजोर होती है और आसानी से टूट जाती हैं। 
1569155571 sparsh shah
खबरों की मानें तो 130 से ज्यादा हड्डियां स्पर्श शाह की टूट चुकी हैं। बहुत कमजोर स्पर्श का शरीर हो चुका है। इसके बावजूद भी हमेशा ऊर्जावान शाह रहते हैं और उनके चेहरे पर हंसी हमेशा होती है। अगला एमिनेम बनना शाह चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं। 
1569155609 sparsh shah
हमेशा स्पर्श शाह कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। बता दें कि वीलचेयर पर हमेशा स्पर्श शाह रहते हैं। अब तो एक सेलेब्रिटी स्पर्श बन गए हैं। उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और उनको सुनना तो बहुत ज्यादा ही। 
1569155664 sparsh shah
ब्रिटन बोन रैपर मार्च डॉक्यूमेंट्री स्पर्श शाह की जिंदगी और बीमारी पर बनी हुई है और यह साल 2018 में रिलीज हो चुकी है। चर्चा में स्पर्श एमिनेम का एक गीत का वीडियो बनाते हुए स्पर्श आए थे। स्पर्श के इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया था। स्पर्श शाह ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर कहा कि, यह बहुत बड़ी बात है मैं इतने सारे लोगों के सामने गाऊंगा। मैं राष्ट्रगान गाने के लिए काफी उत्साहित हूं। 
1569155720 sparsh shah 1
पीएम नरेंद्र मोदी से बहुत लंबे समय से स्पर्श शाह मिलना चाहते थे। अब जाकर स्पर्श की यह इच्छा पूरी हो रही है। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी के हाउदी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार लोग आएंगे और पीएम मोदी उन सभी को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे। 
1569155798 sparsh shah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।