ऑस्ट्रेलिया को अपने रिच वाइल्डलाइफ और जीव जंतुओं के लिए ही जाना जाता है। यहां पर सांप, अजगर और दूसरे तरह के जीवों का सड़कों पर टहलना या लोगों के घरों में मिलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब घर के पास जानवरों का साइज कुछ ज्यादा ही बड़ा हो तो उस इंसान का डरना लाज्जमी है। अब इंसान डरे भी क्यों ना जब उसे पता है कि इस जीव के सामने या तो वे व्यक्ति बच सकता है या उसके द्वारा खाया जा सकता है।
अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का है, यहां पर रहने वाले लोगों में डर का माहौल तब पैदा हुआ जब एक 16 फीट लंबा अजगर उनकी छत पर रेंगता हुआ दिखा। वहीं लोग इस भयावह मंजर को देखने के लिए जमा हो गए। जबकि कुछ लोगों ने इस डरावने नजारे का पूरा वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद विशालकय अजगर का छत से पेड़ पर जाते हुए वीडियो हर जगह खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @Levandov_2 ने शेयर किया है, साथ ही लिखा है- “ऑस्ट्रेलिया में सामान्य चीज़ें”।
Normal things in Australia pic.twitter.com/KW3oN8zIwO
— Levandov (@Levandov_2) August 27, 2023
वायरल वीडियो में एक बच्चे को रोते हुए सुन सकते हैं, जबकि विशाल अजगर नीचे खड़े लोगों की ओर मुड़ भी रहा है। वहीं सोश मीडिया पर लोग अजगर की बैलेंसिग की तारीफें कर रहे हैं, अब करें भी क्यों ना जब ये सांप छत और पेड़ के बीच में बिना गिरे रेंग रहा है। क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर छत से अपनी पूंछ खींचकर पेड़ पर जाता है और वहां जाकर थोड़ी देर के लिए पेड़ के पत्तों में छुपकर लोगों को देखता भी है। छत पर रेंगते अजगर की वीडियो देख कर एक यूजर ने लिखा- “ये परिवार काफी शांत नजर आ रहा है, ऐसा लगता है ये आम है, यह ऑस्ट्रेलिया है”।