मध्य प्रदेश के जंगल में लू और पानी की कमी के कारण 15 बंदरों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश के जंगल में लू और पानी की कमी के कारण 15 बंदरों की मौत

हाल ही में मध्य प्रदेश के देवास में पानी की कमी के चलते और लू की वजह से

हाल ही में मध्य प्रदेश के देवास में पानी की कमी के चलते और लू की वजह से 15 बंदरों की मौत हो गई। बागली उप वन मंडल के पुंजापुरा रेज के तहत जोशी बाबा के जंगल कक्ष क्रमांक 540 में बंदरों की मौत हुई है। जिसके बाद से ही वन विभाग में हडकंप मच गया है। गांव के मानसिंपुरा के एक बकरी चराने वाले 12 साल के बच्चे ने इस पूरे मामले का 6 जून को खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि इन बंदरों की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। 

बंदरों के एक समूह ने पानी पर किया कब्जा

पीएन मिश्रा जो कि जिला के वन अधिकारी ने उन्होंने बताया कि पास के पानी के स्त्रोत को बंदरों के एक अन्य समूह ने अपने कब्जे में ले लिया जिसने इस समूह को बंदर के पानी नहीं पहुंचने दिया जिसकी वजह से उन 15 बंदरों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और बाकी के मारे हुए बंदरों के शव को जांच के लिए प्रयोगशला भी भेजा गया है। 
1559989908 uzk1rem

संक्रमण फैलने का खतरा

वन अधिकारियों ने कई सारे बंदरों के शव को जलाने देने की बात बोली है। अधिकारियों का कहना है कि कई सारे बंदरों की मौत इंफेक्शन होने का डर होने की वजह से जल्दी उनके  शवों को जला दिया गया है। जिला पीएन मिश्रा ने ये भी कहा कि शव सड़ रहे थे। इसलिए सावधानी के तहत कुछ शव हमने जलाए हैं। 
1559989795 screenshot 3
जोशी बाबा फॉरेस्ट रेंज के स्थनीय लोगों का कहना है कि धूप और भीषण गर्मी की वजह से 100 से ज्यादा बंदरों की मौत हो गई है। वन विभाग तो 15 बंदरों की मौत की बात बोलकर सच को साफ -साफ छुपा रहा है। वहीं पास के गांव के लोगों का कहना यह भी है कि जंगल में बड़ी संख्या में बंदरों के शव पड़े हुए थे।
1559989808 mmmm 1559982569
 जब यहां के लोगों ने सवाल किया तो इन्हें जला दिया गया और कुछ को दबा दिया गया। गांव के लोगों ने ये भी कहा कि जंगल में न तो कुछ खाने के लिए और न ही पीने के पानी और तापमान भी 45 डिग्री है। ऐसे में आखिर जानवर कैसे जिंदा रह सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।