डायनासोर की 1400 लाख साल पुरानी जांघ की 6.6 फीट लंबी हड्डी पाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डायनासोर की 1400 लाख साल पुरानी जांघ की 6.6 फीट लंबी हड्डी पाई

वैज्ञानिकों ने फ्रांस के शैरेंट क्षेत्र के आंजेक जंगलों में खुदाई करी जिसमें उन्हें एक शाकाहारी डायनासोर सॉरोपॉड

वैज्ञानिकों ने फ्रांस के शैरेंट क्षेत्र के आंजेक जंगलों में खुदाई करी जिसमें उन्हें एक शाकाहारी डायनासोर सॉरोपॉड की जांघ की हड्डी मिली। बता दें कि यह सॉरोपॉड डायनासोर करीब 1400 लाख साल पुराना है। सॉरोपॉड डायनासोर की जांघ का वजन 500 किलोग्राम है और लंबाई 6.6 फीट की है। 
1564404730 dinosour
फ्रांस के खोनियेक शहर के शैरॉन्ट इलाके में इस डायनासोर की हड्डी अंगूर की खुदाई करते समय मिली। जब अंगूर की यह खुदाई चल रही थी उस समय 70 वैज्ञानिक काम वहां पर मौजूद थे।
1564404774 dinosaur
इस मामले में जब वैज्ञानिकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शैरॉन्ट का यह पूरा इलाका जीवाशम से भरा हुआ है। इससे पहले सॉरोपॉड की 6 फीट लंबी जांघ की हड्डी इसी जगह पर मिली थी। जुरासिक काल के अंतिम दौर में सॉरोमॉड सामान्य तौर पर ही मिलते थे। 
1564404817 bone of dinosur
चौपाया जीवों की सॉरोपॉड एक उप समूह की प्रजाति है। इस प्रजाति के डायनासोर की गर्दन और पंूछ बहुत लंबी हुआ करती थी। गर्दन और पूंछ लंबी होने की वजह से उनका जो मुंह होता था वह छोटा होता था और शरीर का बाकी हिस्सा बहुत मोटा हुआ करता था। 
1564404904 screenshot 2
यह माना जाता है कि सॉरोपॉड प्रजाति के जो डायनासोर हुआ करते थे वह सबसे बड़े शाकाहारी होते थे। इस मामले में जब जीवाश्म वैज्ञानिकों से बात हुई तो उन्होंने कहा, इतने समय बाद भी हड्डी जिस तरह संरक्षित थी, वो ये देखकर हैरान हैं।
 

1564404956 bone of dinosur 1

एक अखबार को नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम ऑफ पेरसि के रोनान एलेन ने बात करते हुए बताया, हम इसमें मांसपेशियों का जुुड़ाव और घावों को देख सकते हैं। बड़ी हड्डियों के साथ ऐसा बहुत ही कम होता है। वो अपने आप ही टूटकर नष्ट हो जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।