जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदन प्राप्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदन प्राप्त

NULL

विदिशा : विदिशा कलैक्टर अनिल सुचारी के द्वारा आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मेंं 130 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया कलेक्टर सुचारी के द्वारा मौके पर 80 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है।

कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए है कि आवेदनों के निराकरण उपरांत बेवपोर्टल पर जानकारियां अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। जिला पंचायत के सभागार कक्ष मेंं हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एचपी वर्मा, एसडीएम रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर लोकेन्द्र सरल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदको से आवेदन प्राप्ति उपरांत निराकरण की कार्यवाही सम्पादित की है।

शमशाबाद तहसील के ग्राम खजूरी निवासी शिशुपाल सिंह अहिरवार ने बताया कि आग लग जाने से मकान में रखी सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सुचार ने क्षेत्र के तहसीलदार को दो दिवस के भीतर सर्वे कर आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बिजली बिल कम कराने, पेंशन पुनः चालू कराने, इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, सीमांकन कराने इत्यादि के प्राप्त हुए थे। आवेदकों को नियम प्रक्रिया से अवगत कराते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु आवेदन सौंपे गए है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।