13 साल की लड़की को हो गई गंभीर बीमारी, डॉक्टर को भी नहीं हो रहा विश्वास, अब इस हाल में गुजार रही जिंदगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

13 साल की लड़की को हो गई गंभीर बीमारी, डॉक्टर को भी नहीं हो रहा विश्वास, अब इस हाल में गुजार रही जिंदगी

हनी की माँ मेगन ने कहा: “उसके मसूड़े उसके दांतों के ऊपर सूज गए थे और उसकी किडनी

कभी-कभी लोगों के सामने ऐसे मामलें आ जाते हैं, जो सभी को हैरान कर देते हैं। अब एक नया मामला सामने आया हैं, जिसको जानने के बाद किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। हनी बार्टन नाम की लड़की स्कूल से घर आने के बाद अपनी मां मेगन के साथ वॉक-इन सेंटर जाती है लेकिन उसने देखा की उसके हाथों और पैरों में सूजन है। वॉक-इन सेंटर में एक नर्स ने उसे एक तरफ खींच लिया और उसे सीधे व्हिस्टन अस्पताल जाने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने नर्स की बात मानी। 
1690466684 0 sdc mdg chp 55657jpg
बताया गया कि वो इसी बीच घर जाते है और देखने को मिलता है। घर पर हनी की सूजन उसके शरीर के सभी हिस्सों में फैल गई और साथ ही उसे एक अजीब दाने भी हो गए। देखते ही देखते उसका पूरा शरीर शरीर सूज गया इसके बाद वो बेहोश हो गई। अब इस घटना के दो साल बाद भी डॉक्टरों को अभी भी नहीं पता है कि हनी उम्र 13 साल की लड़की को इतनी गंभीर बीमार कैसे हो गई।
1690466695 0 sdc mdg chp 55660jpg
हनी की माँ मेगन ने कहा “उसके मसूड़े उसके दांतों के ऊपर सूज गए थे और उसकी किडनी काम करना बंद कर रही थी। “उसे बस आईसीयू में छोड़ दिया गया था और मुझे सच में लगा कि वह मरने वाली है। डॉक्टरों को शुरू में लगा कि हनी को हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (एचपीएस) और फिर स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम है, लेकिन आखिर में भी उनको ये नहीं पता चल पाया की आखिर ये है क्या। 
1690466704 0 sdc mdg chp 55658jpg
वह छह सप्ताह तक अस्पताल में रहीं, जिसके बाद उन्हें एल्डर हे ले जाया गया, जहां उन्होंने उपचार के लिए शुरू हुआ। मेगन ने कहा: “मैंने पहले कभी इतना फूला हुआ सीना नहीं देखा था, वह देख या बोल नहीं सकती थी, लेकिन एल्डर हे में एक दिन के बाद वह रिएक्शन दे रही थी, यह आश्चर्यजनक था। व्हिस्टन ने हमें बताया था कि वह फिर कभी बात नहीं कर सकती है।” दो सप्ताह के बाद उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई, लेकिन मेगन का कहना है कि कोई जवाब न देना यातना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।