बच्चों को उनके मम्मी-पापा के साथ रहना और एक खेलने के लिए जगह के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं होती है। अगर बच्चों के घर के पास एक प्लेग्राउंड है, तो वो अपने खाली समय में वहां जाकर अपने दोस्तों के साथ कुछ गेम्स खेल सकते हैं लेकिन जब घर के पास कुछ ऐसा नहीं होता है। ऐसे में बच्चे अपने घरों के अंदर कैद जैसा महसूस करने लगते हैं।
मलेशिया के पेनांग में रहने वाली एक बच्ची के साथ भी ऐसी ही एक समस्या थी। बच्ची के घर के पास वाला प्लेग्राउंड बेकार हो गया था। उसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इसी वजह से उसकी मां उसे वहां खेलने नहीं देती थी। ऐसे में उस बच्ची ने अपनी इस परेशानी को खत्म करने के लिए हैरान करने वाला आइडिया निकाला।
अपने इसी आइडिया की वजह से 10 साल की जोअन्ना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, मलेशिया के पेनांग में रहने वाली जोअन्ना ने पेनांग के सीएम को चिट्ठी लिखकर अच्छे प्लेग्राउंड की डिमांड की। बच्ची के लेटर का नतीजा ये रहा कि सीएम चाउ कोन येऊ ने चिट्ठी पढ़ने के तुरंत बाद ही बच्ची के एरिया में प्लेग्राउंड का काम शुरू करवा दिया है।
बता दें कि 10 साल की बच्ची ने अपने लेटर में लिखा था कि ग्राउंड की खराब स्थिति की वजह से उसकी मां उसे वहां खेलने नहीं भेजती है। जोअन्ना ने बेहद क्यूट अंदाज में सीएम के सामने अपनी बात रखी थी। लेटर में उसने लिखा कि क्या वो उसके एरिया के ग्राउंड की मरम्मत करवाकर वहां बच्चों के खेलने लायक सुन्दर पार्क बनवा सकते हैं?
मलेशिया में जिस जगह जोअन्ना रहती है, वहां जो पार्क था उसमें कई पेड़ उग आए थे और लाइट्स भी नहीं थी। इस वजह से बच्चों के लिए ये पार्क खतरनाक हो गया था। इसलिए वहां रहने वाले ज्यादातर लोग अपने बच्चों को उस पार्क में खेलने के लिए नहीं भेजते थे। इस लेटर मिलने के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ उस पार्क का दौरा भी किया था। इसी के साथ उन्होंने उस बच्ची के भी मुलाकात की थी।