10 साल की बच्ची ने लिखा CM ने नाम लेटर, डिमांड जानकर खुद मिलने पहुंच गए मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 साल की बच्ची ने लिखा CM ने नाम लेटर, डिमांड जानकर खुद मिलने पहुंच गए मंत्री

सोशल मीडिया पर इन दिनों दस साल की एक बच्ची का कारनामा चर्चा में है। मलेशिया की रहने

बच्चों को उनके मम्मी-पापा के साथ रहना और एक खेलने के लिए जगह के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं होती है। अगर बच्चों के घर के पास एक प्लेग्राउंड है, तो वो अपने खाली समय में वहां जाकर अपने दोस्तों के साथ कुछ गेम्स खेल सकते हैं लेकिन जब घर के पास कुछ ऐसा नहीं होता है। ऐसे में बच्चे अपने घरों के अंदर कैद जैसा महसूस करने लगते हैं।
मलेशिया के पेनांग में रहने वाली एक बच्ची के साथ भी ऐसी ही एक समस्या थी। बच्ची के घर के पास वाला प्लेग्राउंड बेकार हो गया था। उसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। इसी वजह से उसकी मां उसे वहां खेलने नहीं देती थी। ऐसे में उस बच्ची ने अपनी इस परेशानी को खत्म करने के लिए हैरान करने वाला आइडिया निकाला।
1688284536 playground letter 2
अपने इसी आइडिया की वजह से 10 साल की जोअन्ना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, मलेशिया के पेनांग में रहने वाली जोअन्ना ने पेनांग के सीएम को चिट्ठी लिखकर अच्छे प्लेग्राउंड की डिमांड की। बच्ची के लेटर का नतीजा ये रहा कि सीएम चाउ कोन येऊ ने चिट्ठी पढ़ने के तुरंत बाद ही बच्ची के एरिया में प्लेग्राउंड का काम शुरू करवा दिया है।
1688284514 playground letter
बता दें कि 10 साल की बच्ची ने अपने लेटर में लिखा था कि ग्राउंड की खराब स्थिति की वजह से उसकी मां उसे वहां खेलने नहीं भेजती है। जोअन्ना ने बेहद क्यूट अंदाज में सीएम के सामने अपनी बात रखी थी। लेटर में उसने लिखा कि क्या वो उसके एरिया के ग्राउंड की मरम्मत करवाकर वहां बच्चों के खेलने लायक सुन्दर पार्क बनवा सकते हैं?
1688284524 playground letter 3
मलेशिया में जिस जगह जोअन्ना रहती है, वहां जो पार्क था उसमें कई पेड़ उग आए थे और लाइट्स भी नहीं थी। इस वजह से बच्चों के लिए ये पार्क खतरनाक हो गया था। इसलिए वहां रहने वाले ज्यादातर लोग अपने बच्चों को उस पार्क में खेलने के लिए नहीं भेजते थे। इस लेटर मिलने के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ उस पार्क का दौरा भी किया था। इसी के साथ उन्होंने उस बच्ची के भी मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।