G20 के मेहमानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 1000-1000 रुपये, सरकार अनोखे तरीके से देगी UPI की जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

G20 के मेहमानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 1000-1000 रुपये, सरकार अनोखे तरीके से देगी UPI की जानकारी

जब विजिटर खुद यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि भारत में डिजिटल लेनदेन कितना आसान

देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है, विदेशी मेहमान अब भारत की धरती पर कदम रख रहे है। आज अमेरिका के राष्ट्रपति भी भारत आ जाएंगे और भारतीय धरती पर कदम रखने के कुछ देर बाद ही उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली है। दिल्ली की हर सड़क पर जी-20 की झलक के साथ आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। सरकार इस बैठक के जरिए दुनिया को ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
1694176341 untitled project 2023 09 08t175522.898
अब इसी सिलसिले में एक नया काम इस बैठक में किया जाएगा। सरकार के कदम ने सभी चीजों को आगे बढ़ाया है और डिजिटल मीडिया ने भारत की प्रगति में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। डिजिटल लेनदेन ने बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति ला दी है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। UPI का लाभ उठाने की योजना ऐसे में G20 के मेहमानों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। टेक्नोलॉजी के मामले में भारत अब किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। 
1694176354 untitled project 2023 09 08t180018.684
अब इसी कड़ी में G-20 समिट में UPI देखने को मिलेगा। सम्मेलन में हजारों विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में यूपीआई के बारे में सभी को जागरूक करने के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत सभी विजिटर्स को 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सरकार की योजना लगभग 1000 विदेशी प्रतिनिधियों को UPI तकनीक पेश करने की है। उन्हें यूपीआई के इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा।
1694176391 untitled project 2023 09 08t180304.807
 सभी मेहमानों के यूपीआई वॉलेट में 1,000 रुपये जमा किए जाएंगे ताकि वे यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर सकें। इसके लिए 10 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है। सरकार सभी संभावित प्रतिनिधियों के लिए वॉलेट बना रही है। शिखर सम्मेलन स्थल पर कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें प्रतिनिधिमंडल के बटुए में 1000 रुपये तक रखे जाएंगे। जिससे वे समिट में लगे स्टॉल से सामान खरीद सकेंगे।
1694177380 untitled project 2023 09 08t180733.193
जब विजिटर खुद यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि भारत में डिजिटल लेनदेन कितना आसान हो गया है। सरकार यूपीआई की सफलता को भुनाना चाहती है, सरकार का लक्ष्य दुनिया को यह बताना है कि भारत में डिजिटल भुगतान कितना आसान हो गया है। इससे कैसे लोगों की जिंदगी बेहतर हो रही है। यूपीआई के अलावा जी-20 प्रतिनिधियों को भारत के आधार और डिजीलॉकर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। भारत सरकार की योजना UPI को न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी इस्तेमाल करने की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।