चालान से बचने की यह 10 ट्रिक्स सोशल मीडिया पर हुईं वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चालान से बचने की यह 10 ट्रिक्स सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

पूरे देश में 1 सितंबर से नया मोटर वीइकल कानून लागू हो गया है। जो भी इन ट्रैफिक

पूरे देश में 1 सितंबर से नया मोटर वीइकल कानून लागू हो गया है। जो भी इन ट्रैफिक नियम को तोड़ रहे हैं उन पर चालान बहुत भारी पड़ रहा है। इन नए नियमों के अनुसार पिछली चार दिनों में 23 हजार, 50 हजार रूपए तक का चालान लोगों का कट रहा है। नए नियम आने से सोशल मीडिया पर भी लोग मजेदार ट्रिक्स देते हुए नजर आ रहे हैं ताकि चालान से बच सकें। 
1567682399 traffic police
अगर चालान से बचना है तो इसका एक ही रास्ता है कि आप इन नए ट्रैफिक नियमों का अच्छे से पालन करें। तभी आप बच सकते हैं वर्ना फिर भरते रहिए चालान। सोशल मीडिया पर जो भी ट्रिक्स लोग बना रहे हैं वह सिर्फ मनोरंजन करने के लिए ही बना रहे हैं। चलिए इन मजेदार ट्रिक्स पर नजर डालते हैं-
1567682440 traffic police 1
कमाल का है ये आइडिया तो भई!

हजारों रूपए बचा लिए इस बंदे ने

बहुत गरीब हूं मैं

जुगाड़ सरजी जुगाड़

सही रहेगा घोड़ा

खूब डिमांड है इस टी-शर्ट की

क्या ख्याल है इस तरीके के बारे में आपका?

ट्रैफिक पुलिस अगर दिख जाए


ले लीजिए साइकिल

नहीं है अगर हेलमेट तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।