शरीर से जुडी 10 ऐसी बातें जिन्हे सुनकर आपके भी उड़ जायेंगे तोते, साबित कर देंगी कि मशीन से कम नहीं है इंसान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीर से जुडी 10 ऐसी बातें जिन्हे सुनकर आपके भी उड़ जायेंगे तोते, साबित कर देंगी कि मशीन से कम नहीं है इंसान!

इंसानी शरीर में आज क्या चल रहा हैं ये हम कई मशींस के ज़रिये पता लगा सकते हैं

इंसानी शरीर किसी मशीन से कम नहीं है. इसमें भी कई पेचीदा कल पुर्जे हैं जो इस मशीन को सुचारू रूप से चलने में मदद करते हैं. पर दुख इस बात का है कि इंसान अपने ही शरीर की देखभाल नहीं करता. सिगरेट, तंबाकू, शराब, दूषित खाना खा कर हम इस मशीन को जल्द से जल्द खराब करने पर लगे रहते हैं. आज हम आपको, आपके ही शरीर से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स (Body facts in hindi) बताने जा रहे हैं, जिनको शायद ही आप जानते होंगे और जब इनके बारे में आपको पता चलेगा तो शायद आपके मन में अपने शरीर (Human Body facts) की ज्यादा देखभाल करने की भावना भी पैदा हो जाए. तब आपको एहसास होगा कि प्रकृति ने हमें कितना अनोखा बनाया है.
1687589671 palkon ko ghana aur lamba karne ke upay in hindi 2
इंसान एक मिनट में 20 बार अपनी पलकें झपकाता है, यानी 1 साल में 1 करोड़ बार! 
इंसान का कद एक उम्र के बाद बढ़ना बंद हो जाता है पर उसकी नाक और कान हमेशा बढ़ते रहते हैं.
1687591463 human body facts 10
नेक्टर स्लीप वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंसान के शरीर में इतना फैट होता है कि उससे साबुन की 7 बट्टियां बन सकती हैं.
1687591514 41335620 de7f 4038 bae5a6dabc608c12 source
अगर ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी जाए, तो इंसानी दिमाग 3 से 6 मिनट तक काम कर सकता है.
1687591564 human body facts 3
स्पेस में रहकर अंतरिक्ष यात्रियों की लंबाई 2 इंच तक ज्यादा बढ़ सकती है.
1687591596 gettyimages 139541971 1f2cdfcfae93447bacabe425dec3d65a
इंसान की शुरुआती जिंदगी में उसके शरीर में करीब 300 हड्डियां होती हैं और बड़े होते-होते वो 206 हो जाती हैं. 
1687591651 human body facts 5
आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटी आंत, जिसे छोटा समझा जाता है, असल में आपके कद से भी बड़ी है. छोटी आंत 23 फीट तक लंबी होती है.
1687591719 little boy measuring height near white wall
इंसान का कद सुबह के वक्त ज्यादा होता है और रात होते-होते उसमें कमी आ जाती है. कारण ये है कि सुबह के वक्त मांसपेशियां और रीढ़ की हड्डी सीधी तनी रहती है.
1687591756 shutterstock 1450585952
फिंगर प्रिंट की तरह इंसान की जीभ पर भी खास तरह के प्रिंट होते हैं जो सबसे अलग होते हैं.
नेक्टर स्लीप वेबसाइट के मुताबिक अगर इंसान कोई गाना सुनता है तो उसके दिल की धड़कन उस गाने के बीट्स से सिंक कर सकती हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।