सर्दियों में Must Try करने वाले 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में Must Try करने वाले 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स

Must Try Street Foods: सर्दियों में जरूर चखें ये 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स…

aloo ki sabji and puri

आलू की सब्जी और कचौड़ी (बनारस)

बनारस की सड़कों पर मिलने वाला ये टेस्टी नाश्ता सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा स्वादिष्ठ लगता है

singara

सिंगारा (कोलकाता)

सब्जियों से भरा कोलकाता का गर्मागर्म सिंगार सर्दियों की सुबह को खास बनाता है और ये कोलकाता के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है

Onion Kachori

प्याज कचौरी (राजस्थान)

मसालेदार प्याज से भरी यह कुरकुरी कचौड़ियां सर्दियों में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं

Corn roti and mustard greens

मक्के दी रोटी और सरसों दा साग (पंजाब)

स्वाद और सेहत से भरपूर ये डिश पंजाब की पहचान मानी जाती है

Jalebi d

जलेबी (गुजरात)

ठंड के मौसम में गुजरात की गर्मागर्म जलेबी खाने का मजा ही कुछ और होता है

Meat Nihari

निहारी मीट (लखनऊ)

नॉन वेज लवर हैं तो लखनऊ का निहारी मीट खाना न भूलें

Pitha

पिठा (असम)

गुड़ और नारियल से भरा चावल के आटा का पिठा असम का स्वादिष्ठ नाश्ता है

siddu

सिद्दू (हिमाचल प्रदेश)

सेहत से भरी ये डिश हिमाचल प्रदेश में बहुत पसंद की जाती है

dosa

मसाला डोसा (चेन्नई)

मसालेदार आलू की स्टफिंग से भरा गरमा-गरम मसाला डोसा चेन्नई का फेमस नाश्ता है

Roasted Corn

भुना हुआ भुट्टा (मुंबई)

मसाले और नींबू के साथ लपटा हुआ भुट्टा मुंबई के फेमस स्ट्रीटफूड्स में से एक हैं

15 Minutes Breakfast15 Minutes Breakfast: सिर्फ 15 मिनट में तैयार होंगे ये हेल्दी ब्रेकफास्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।