एक साल के बच्चे ने जिम में बहाया पसीना, 'डेड हैंगिंग एक्सरसाइज' करके उड़ाए लोगों के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक साल के बच्चे ने जिम में बहाया पसीना, ‘डेड हैंगिंग एक्सरसाइज’ करके उड़ाए लोगों के होश

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा ‘डेड हैंगिंग एक्सरसाइज’ कर रहा है।

सोशल मीडिया पर आज से पहले आपने छोटे बच्चों के आपने काफी सारे क्यूट वीडियो देखे होंगे। सोशल मीडिया पर वैसे तो तमाम वीडियोज वायरल होते हैं लेकिन कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं।  इन दिनों इंटरनेट पर एक बच्चे का वीडियो छाया हुआ है जिसमें बेबी बॉय  एक ऐसा करतब दिखाता हुआ नजर आ रहा है, जिसे करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। 
1688210883 screenshot 2
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा जो करतब करता दिखाई दे रहा है। उसे तो कई लोग करने से पहले ही हार मान लेते हैं। हालांकि इस बच्चे ने हंसते-मुस्कुराते चेहरे के साथ आसानी से ये करतब कर डाला है जिसे देखकर लोगों की आंखे हैरानी से खुली रह गई है। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं, कोई भी अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पा रहा है।
1688210890 screenshot 3
दरअसल, इस वीडियो में बेबी बॉय डेड हैंगिंग एक्सरसाइज करता दिखाई दे रहा है। बच्चे ने जिम में ओवरहेड पुल-अप बार को प्यारी सी मुस्कान के साथ 24 सेकंड तक पकड़े रखा। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चा काफी छोटा है। उसकी उम्र करीब एक साल जान पड़ती है।  बच्चे का ये ‘डेड हैंगिंग एक्सरसाइज’ वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

बता दें कि ‘डेड हैंगिंग एक्सरसाइज’ को एक मुश्किल एक्सरसाइज माना जाता है। क्योंकि इसमें ओवरहेड पुल-अप बार को दोनों हाथों से पकड़े रखना होता है, सिर्फ दोनों हाथों पर पूरे शरीर का भार होता है। इसी वजह से इस वीडियो को देखने के बाद लोग शॉक्ड है कि इतना छोटा बेबी हंसते हुए इतनी मुश्किल एक्सरसाइज कर कैसे ले रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और इसे देखने के बाद कोई भी इस वीडियो पर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है। 
1688210974 screenshot 4
1688210985 screenshot 5
1688210989 screenshot 6
1688210995 screenshot 7
1688210999 screenshot 8
जहां कुछ यूजर्स एक ओर जहां बच्चे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जाहिर की है। एक यूजर ने कहा, ‘बच्चे के लिए ये सेफ नहीं है। क्योंकि उनके लिगामेंट्स इतने स्ट्रॉन्ग नहीं होते हैं। इसकी वजह से डिस-अलाइनमेंट हो सकता है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हर मां जानती है कि उसके बच्चे के लिए क्या बेहतर है। इसलिए ये हमेशा माता-पिता पर ही निर्भर करता है कि वो इसे कैसे देखते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।