फेसबुक पर बिक रहा 10 करोड़ का जूठा सैंडविच, जानें किसने खाया आधा हिस्सा-1 3 Million Dollars Half-Eaten Sandwich On Sale
Girl in a jacket

फेसबुक पर बिक रहा 10 करोड़ का जूठा सैंडविच, जानें किसने खाया आधा हिस्सा

दुनियाभर अलग-अलग वैराइटी के साथ सैंडविच मिल जाता है। इसकी कीमत कितनी होती है ये निर्भर करता है कि हम ये ले कहां से रहे हैं। यदि भारत की ही बात कि जाए तो एक सैंडविच की कीमत 20-40 रुपय से शुरु होकर 250 या 300 तक चली जाती है और अगर हम थोड़ी महंगी जगह पर जाकर सैंडविच खा रहे हैं तो इसकी कीमत हद से हद 500 से 600 के बीच में आती है।

फेसबुक पर बिक रहा 10 करोड़ का जूठा सैंडविच, जानें किसने खाया आधा हिस्सा

लेकिन फेसबुक पर अब एक जूठा सैंडविच बिक रहा है और इसकी कीमत इतनी है कि आप राजधानी दिल्ली में कई घर खरीद ले और अच्छा-खासा फ्लैट सपनों की नगरी मुंबई में भी खरीद सकते हैं।

10 करोड़ का जूठा सैंडविच

एक रिपोर्ट के मुताबकि, इस जूठे सैंडविच को मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए रखा गया है। ये ऐसी जगह पर सेल के लिए रखा गया है, जहां लोग इस्तेमाल किया हुआ सामान भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें, इस सैंडविच की कीमत हजारों में नहीं बल्कि 10 करोड़ में है।

1 3 million dollars half-eaten sandwich on sale

फेसबुक मार्केटप्लेस पर इंग्लैंड के लीस्टर के रहने वाले एक शख्स ने एक पोस्ट डाला था। इसके डिटेल्स में लिखा गया कि ये नया ग्रिल्ड और आधा खाया हुआ सैंडविच है। इसमें चीज़ और मीट का इस्तेमाल हुआ है। ये सैंडविच काफी कुरकुरा है और इसलिए इसलिए बेचा जा रहा है क्योंकि इसका मालिक इसे पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाया था। हालांकि इस सैंडविच की कीमत 1.3 मिलियन यूएस डॉलर यानि 10 करोड़ रुपये क्यों है और ये किसका खाया हुआ है ये जानकारी पोस्ट में नहीं दी गई है।

पहले भी डाली थी अजीब पोस्ट

मालूम हो, इस यूजर ने पहले भी ऐसी एक पोस्ट डाली थी, जिसने लोगों को चौंका दिया था। दरअसल, शख्स ने अपने लंच की तस्वीर डाली थी। उसके लंच में पके हुए आलू और बेक्ड बींस थे। जिसे उसने सामान्य प्लेट नहीं बल्कि माइक्रोवेव के बेकिंग प्लेट पर रखा हुआ था।

1 3 million dollars half-eaten sandwich on sale

उसने कैप्शन में बताया था कि वो मोबाइल इंजीनियर है और उसकी वैन में माइक्रोवेव रखा हुआ है। वो कुछ खाना भूल गया था, ऐस में उसे इसी प्लेट में खाना पड़ रहा है। उसने कहा कि इससे बुरा लंच नहीं हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।