बिना IIT, NIT के मिली 1.25 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी, जानें कौन है Anurag Makade? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना IIT, NIT के मिली 1.25 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी, जानें कौन है Anurag Makade?

बता दें कि बीटेक स्टूडेंट को 1.25 करोड़ रुपये का पैकेज मिलना कोई आम बात नहीं है। अनुराग

जब लाखों-करोड़ों सैलरी वाली नौकरियों की बात आती है तो आमतौर पर हर किसी को सॉफ्टवेयर सेक्टर याद आता है। लेकिन हर कोई यही सोचता है कि उन नौकरियों को करने के लिए आपको आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसी  पढ़ाई पूरी करनी होगी। लेकिन इनके बिना भी एक शख्स को मशहूर ऑनलाइन कंपनी अमेज़न में एक करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी वाली नौकरी मिल गई। अब ये मामला सभी जगहों पर वायरल हो रहा है।
1690468497 anurag2 1690283959
बताया गया जो काम कोई बड़े-बड़े नहीं कर सकते है, वो इन्होंने कर दिखाया है। आपको बता दे छात्र अनुराग मकाडे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), इलाहाबाद में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। हर साल आईआईटी पूरा करने वाले कई छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट के साथ बड़े पैकेज मिलते हैं। इसी क्रम में पिछले साल कई छात्रों को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) इलाहाबाद में अच्छा प्लेसमेंट मिला था।
अनुराग मकाडे को अमेरिका स्थित वाणिज्य कंपनी अमेजन में 1.25 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली थी। लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि अनुराग मकाडे ने आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसे शिक्षित संस्थानों में पढ़ाई नहीं किया हैं। वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), इलाहाबाद में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें कि बीटेक स्टूडेंट को 1.25 करोड़ रुपये का पैकेज मिलना कोई आम बात नहीं है। अनुराग माकाडे इस बात का उदाहरण हैं कि उच्च शिक्षा और बिना किसी काम के प्रतिभा किसी भी स्तर तक जा सकती है।
1690468554 untitled project (11)
अनुराग माकाडे ने लिंक्डइन पर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह एक वरिष्ठ इंजीनियर के रूप में अमेज़ॅन में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। अनुराग मकाडे की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह नासिक के रहने वाले हैं। अनुराग ने अमेज़ॅन में नौकरी पाने से पहले बी.टेक की पढ़ाई के दौरान बेंगलुरु में क्योर-फिट में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के रूप में काम किया। अनुराग और रुपये के वेतन पर प्लेसमेंट पाने वालों का विवरण इस प्रकार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।