तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। तिलक लगातार तीन टी20 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनके द्वारा खेली गई पारी हैदराबाद के सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है।