आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला रविवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा, जहां पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 87 रनों की तूफानी और यादगार पारी खेली।