एक वक्त था जब करुण नायर का नाम भारतीय क्रिकेट में चमक रहा था। साल था 2016 और इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले करुण को लोग भविष्य का स्टार मानने लगे थे। 303 नॉट आउट — ये आंकड़ा उन्हें भारत के टेस्ट इतिहास में खास बना दिया। वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे करुण नायर