चेन्नई सुपर किंग्स और एमए. चिदंबरम स्टेडियम, जिसे लोग प्यार से चेपॉक कहते हैं, का रिश्ता हमेशा से खास रहा है। यह वही मैदान है जहां CSK ने अपनी जीतों की कहानियां रचीं, विरोधियों को घुटनों पर लाया और एक अपराजेय किला खड़ा किया। लेकिन IPL 2025 में इस गढ़ की दीवारें ढह गईं। ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में एमएस धोनी की वापसी हुई, लेकिन वह भी टीम की डूबती नैया को नहीं बचा सके।