20 जून 2025 तारीख तो नई है, लेकिन जो होने जा रहा है, वो किसी अजूबे से कम नहीं होगा। जैसे इतिहास ने खुद को दोहराने की ठान ली हो। एक बार फिर भारत इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं — या कहिए, बहुत कुछ अलग है। क्योंकि इस बार मैदान पर उतरने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ना रोहित शर्मा होंगे, ना विराट कोहली, और ना ही रविचंद्रन अश्विन