जानें हल्दी से जुड़े गुप्त उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें हल्दी से जुड़े गुप्त उपाय

सौभाग्य की देवी माता पार्वती को गुप्त तरीकों से चढ़ाएं हल्दी

सौभाग्य की देवी माता पार्वती को गुप्त तरीकों से चढ़ाएं हल्दी

devi maa parvati image669954 18678

हिन्दू धर्म में हल्दी का तिलक लगाना शुभ माना गया है

turmeric2

माथे के बीच तिलक लगाने से पूरे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मकता बढ़ती है

turmeric 4

हल्दी के पानी का स्नान करें ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

turmeric 5

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए हल्दी का दान करना चाहिए

turmeric 3

इससे गुरु ग्रह मजबूत होते हैं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती है

turmeric 6

मान्यता है कि, घर की बाउंड्री पर हल्दी की रेखा बनाई जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जाओं का घर के अंदर प्रवेश नहीं होता

turmeric 7

चुटकी भर हल्दी का पाउडर नहाने के पानी में डालकर स्नान करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती है

turmeric 8

ये उपाय को करने से करियर में सफलता की प्राप्ति होती है

turmeric 9snowfallइन जगहों पर खूब पड़ती है बर्फ, स्नोफॉल देखकर मन करता है कि हम भी वहां जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।