Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर करवट ले सकता है मौसम, बारिश गिराएगी पारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर फिर करवट ले सकता है मौसम, बारिश गिराएगी पारा

पहाड़ों पर फिर से मौसम का बदलाव, बारिश से ठंड बढ़ने की संभावना

उत्तराखंड का मौसम लगातार अपने मिजाज बदलता नजर आ रहा है। दिन में धूप होने से देहरादूस समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन तेज और ठंडी हवाओं ने भी अभी सताना कम नहीं किया है। दिन के अलावा सुबह और शाम को ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन महसूस हो रही है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर भी बढ़ता देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी शनिवार से पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलने की संभावना जताई है। जिस कारण ठंड बढ़ सकती है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच बढ़ा अंतर

देहरादून में बीत शुक्रवार की सुबह धुंध छाई रही, लेकिन दिन होते ही धूप ने दर्शन दे दिए। एक दिन के अंदर ही तापमान में चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया गया। इस बीच देहरादून का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह तापमान सामान्य से लगभग साढ़े चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री कम देखने को मिला। जिस कारण रात में ठंड से ठिठुरन बरकरार है। इसके साथ ही शाम की ठंडी हवाएं भी लोगों की कंपकंपी छुटा रही हैं।

Uttarakhand Weather rain

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। इसी के साथ चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्र प्रयाग और पिथौरागढ़ में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून समेत कई इलाकों में आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।

chardham

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन

उधर मौसम को देखते हुए शासन प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। मैसम साफ होने के बाद पुननिर्माण कार्य दोबारा से शुरु किया जाएगा ताकि यात्रा सुचारु रुप से की जा सके और यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं पुख्ता रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।