CM पुष्कर सिंह धामी ने रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का काम शुरू करने के निर्देश दिये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM पुष्कर सिंह धामी ने रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का काम शुरू करने के निर्देश दिये

रिस्पना नदी के तल पर 11 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर की बैठक के दौरान अधिकारियों को रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।  इस दौरान CM धामी ने अधिकारियों को देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को एक्सप्रेस-वे से जोड़कर, केंद्र से सहयोग का अनुरोध करने और राज्य सेक्टर से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यातायात में बढ़ती वृद्धि को देखते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

GjQsy4bsAAWhrZ

बता दें कि रिस्पना नदी के तल पर 11 किमी लंबे और बिंदाल नदी के तल पर 15 किमी लंबे फोर लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य किया जाना है। साथ ही एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों ओर रिटेनिंग वॉल और निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाएंगे। सीएम धामी ने सभी संबधित विभागों को उद्देश्यों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। और कहा कि जनसंख्या और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के अन्य शहरों के लिए भी सुनियोजित कार्ययोजना पर कार्य किया जाए।

सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा हैं कि राज्य में किए जा रहे सभी विकास कार्यों का आउटपुट धरातल पर दिखना चाहिए। कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बता दें कि CM पुष्कर सिंह धामी ने आगामी राजजात यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।