Zigana Pistol: अतीक-अशरफ की हत्या में इस्तेमाल जिगाना पिस्टल कितनी खतरनाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zigana Pistol: अतीक-अशरफ की हत्या में इस्तेमाल जिगाना पिस्टल कितनी खतरनाक

ये कोई आम पिस्टल नहीं है ये पिस्टल तुर्की की कंपनी बनाती है और इसकी कीमत करीब सात

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर लगातार मीडिया से लेकर हर जगह माफिया की चर्चा हो रही है। बीते दिनों मीडिया के कैमरे के सामने बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तो़ड़ फायरिंग कर दी इसी दौरान अतीक और अशरफ की मौत हो गई।
 जिगाना पिस्टल से अशरफ अतीक की मौत
 इसके बाद फायरिंग करने के बाद ही पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इन सबके बीच जिस पिस्टल से अतीक औऱ अशरफ को मारा गया उसकी भी चर्चा खुब हो रही है क्योंकी पुलिस ने बताया था कि जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ पर फायरिंग की उस पिस्टल का नाम जिगाना पिस्टल है।
जिगाना पिस्टल इंडिया में बैन है1681815628 s2
ये कोई आम पिस्टल नहीं है ये पिस्टल तुर्की की कंपनी बनाती है और इसकी कीमत करीब सात लाख रुपए है। आपको बता दें इसी जिगाना पिस्टल से  सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। यानि एक बात तो साफ है कि ये कोई आम पिस्चल नही है। एसे में  सवाल ये है कि इतनी खतरकनाक विदेशी पिस्टल इन बदमाशों कोे पास कैसे आई। जिगाना  पिस्टल इंडिया में बैन है। लेकिन वो इनके पास कैसे पहुंची ये बड़ा सवाल है।
जिगाना पिस्टल पाकिस्तान में भी बनाई जाती है
 बाताया जा रहा है कि  जिगाना पिस्टल पाकिस्तान से अवैध तरीके से ड्रोन वगैरा के जरिए सप्लाई की जाती है। तुर्की के अलावा पाकिस्तान में इस पिस्टल को कम कीमत पर बनाकर बेचा जा  सकता है।
ड्रोन के जरिए पिस्टल की सप्लाई
 ड्रोन के जरिए इसकी सप्लाई की जाती है। एसे में माना जा रहा है कि इनके आईएसआई से लिंक है उन्होंने ही जिगाना पिस्टल की सप्लाई की है। इसलिए  पुलिस लगातार हर एंगल से जांच कर रह  रही है। जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल मलेशियाई सेना, अज़रबैजानी सशस्त्र बल और फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस इसका करती है।
शनिवार की रात माफिया को मारी गोली 1681815692 op
आपको बता दें माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार की रात को कुछ हमलावरों ने प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतीक ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करवा दी थी इसके बाद से ही लगातार योगी सरकार एक्शन मोड में थी । इसलिए  उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को सजा सुनाई गई थी ।
 अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया गया था1681815772 qwqw
 अतीक को दूसरी बार साबरमती से प्रयागराज लाया गया था। वहीं  उमेश पाल की फरवरी  में हुई हत्या के बाद विपक्ष के हंगामे और सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा था कि ”माफिया को मिट्टी में मिला देंगे अतीक अहमद और अशरफ को राजू पाल और उमेश पाल की हत्‍याओं में आरोपी बनाया गया था। इसी मामले को लेकर सुनवाई चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।