दिनदहाड़े गोली मारकर हुई युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Girl in a jacket

दिनदहाड़े गोली मारकर हुई युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

HIGHLIGHTS 

  • दिनदहाड़े गोली मारकर हुई युवक की हत्या 
  • घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास की है  
  • नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी  

घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास की है

Deoria News: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की युवक की हत्या,  जांच में जुटी पुलिस - Deoria news of young man shot dead by miscreants

यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास की है। सूचना मिलने के बाद आला अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं। इस मामले में दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक की कमर में दो गोली मारी गई है। युवक बाइक पर सवार था। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और खून से लथपथ हो गया। युवक को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी

लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप -  Lakhimpur Kheri murder young man shot dead near police station stir in area  lcla - AajTak

दिनदहाड़े हुए हत्याकांड ने ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बाइक से जा रहा था और सड़क पर दूसरे बाइक सवार बदमाशों ने उसके बगल में बाइक लगाकर उसे गोली मारी जिसके बाद युवक की बाइक स्लिप कर गई और वह नीचे जमीन पर गिर गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।