उत्तर प्रदेश की रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी अपना दल (सोनेलाल) गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को 9734 वोटों से हरा दिया है। वहीं छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर सपा की कीर्ति कोल की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल से कांटे का टक्कर है।
जानें क्यों हुआ उपचुनाव
रामपुर की स्वार सीट सपा के पूर्व नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।