अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है।
अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में ही कहा है कि…
झूठइ लेना, झूठइ देना।
झूठइ भोजन, झूठ चबेना।।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
इसके बाद सिलसिलेवार कई ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , “सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या..”
सुनो केजरीवाल,
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया।
छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।
आपको मानवताद्रोही कहें या…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है : सीएम योगी
केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है।
जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
सीएम केजरीवाल ने पीएम के बयान को बताया था झूठ