उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की तथा बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि दो दिवसीय दौरे पर आये श्री योगी देर रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन-पूजन करेंगे तथा यहां के कोरिडोर निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।
श्री योगी रात में ही यहां के रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण कर कड़के की ठंड के लिए की गई व्यवस्थाओं जायजा ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे तथा अगले दिन शनिवार सुबह कुछ विशिष्ट लोगों मुलाकात के बाद रवाना हो जाएंगे।