योगी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 की तैयारियों की समीक्षा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 की तैयारियों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर्स समिट-2018’ के दौरान आए प्रस्तावों में से लगने वाली परियोजनाओं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर्स समिट-2018’ के दौरान आए प्रस्तावों में से लगने वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 की तैयारियों की समीक्षा की। 
मंगलवार को यहां लोक भवन में श्री योगी ने आयोजित इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी पुख्ता एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग प्राथमिकता के आधार पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की छवि को उभारने और निखारने का प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें कई मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण, औद्योगिक घराने, व्यापारी संगठन, निवेशक और उच्चाधिकारी शामिल होंगे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश परियोजनाओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के विलम्ब के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दण्डित किया जाए। इस सन्दर्भ में उन्होंने शाहजहांपुर, हरदोई, मीरजापुर व सीतापुर जिलों के जिलाधिकारियों से वहां पर लगने वाली परियोजनाओं के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही में विलम्ब के लिए स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों को अपने से सम्बन्धित प्रकरणों के शीघ, निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत औद्योगिक घरानों और पूंजी निवेशकों को उनके प्रस्तावों पर शीघ, कार्यवाही और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृतसंकल्प है। 
इस मौके पर राज्य के प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आर.के. सिंह ने श्री योगी को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। 
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द, पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव आई.टी. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव वन श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।