तस्कर गिरोह पर चला योगी पुलिस का चाबुक, 1.65 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तस्कर गिरोह पर चला योगी पुलिस का चाबुक, 1.65 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

महराजगंज जिले के सोनौली इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने मंगलवार को

महराजगंज जिले के सोनौली इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 1.65 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसएसबी और पुलिस ने दिनेश लोधी, पाथर गुप्ता, फिरोज खान और जलील खान नामक व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 165 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
स्वापक औषधि के कानून में केस दर्ज 
सिंह के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद हेरोइन की कीमत 1.65 करोड़ रुपए बताई जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दे की योगी सरकार ने विदेशी से नशे का अवैध व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई करने की नीति बना रखी हैं , पूर्व में भी कई ऐसे लोगों को पर शिकंजा कसा गया हैं जो नेपाल से यूपी की सीमा में नशे का व्यापार करते थे। लेकिन सश्त्र बलों की सतर्कता के चलते उन्हे समय पर पकड़  लिया गया हैं। 
नेपाल से गोरखपुर या अन्य जिलों के रास्ते भारत में  प्रवेश करते हैं तस्कर
नशा तस्कर सामान्यत: गोरखपुर या देवरिया के रास्ते नशा का व्यापार करते हैंं जो अन्तराष्ट्रीय सीमा का घोर उल्लंघन होता हैं अधिकांश तस्कर पुलिस की पकड़ से दूर रहते हुए नाबालिगों से नशा के बंडल पार कराते हैं। जो कुछ समय के बाद तस्करी का एक बड़ा हिस्सा बन जाती हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।