योगी ने PM मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी ने PM मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता देखने को मिलती है। 
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में लगाई गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया है। पार्टी ने मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अन्तर्गत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ऐसी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। 

सीएम योगी ने कहा- अगर जरूरत पड़ी तो UP में लागू किया जाएगा एनआरसी

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने जीवन के विभिन्न पक्षों को जिस संवेदनशील तरीके से आगे बढ़ाया है, पूरा देश और पूरी दुनिया कौतुहल व आश्चर्य की नजरों से उन्हें देखती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बचपन से लेकर उनके युवा के रूप में, भाजपा के संगठन महामंत्री के रूप में, गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्री तथा आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में जीवन के विभिन्न पक्षों पर आधारित जो प्रदर्शनी लगाई गयी है वह विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए अत्यन्त प्रेरणादायी और अनुकरणीय भी है। 
उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में जाति और मजहब पर आधारित राजनीति की धुरी बदली है। आज उसमें गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम सबके लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व हमें मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।