भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है ऐसे में कृषि से जुड़े किसान को हर संभव पहुंचना सरकार का कर्तव्य है। भारत सरकार और हर राज्य की सरकार कृषि और किसान उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए लाती रहती रही है। योजनाओ को जमीनी स्तर तक पहुंचना भी सरकार का कर्तव्य है। उत्तरप्रदेश सरकार किसानो की हालत सुधारने के लिए योगी सरकार मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना पूरे प्रदेश में एक साथ लागू करेगी।
जंगली पशुओ से फसल की सुरक्षा के लिए 12 वोल्ट करंट प्रवाह वाली सौर बाड़
इस संबंध में योगी सरकार ने योजना का बजट 75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। इस योजना केअनुसार फसलों को जानवरों से बचाने के लिए केवल 12 वोल्ट करंट प्रवाह वाली सौर बाड़ लगाई जाएगी। सौर बाड़ से जानवरों को हल्का झटका लगेगा, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन वे फसलों से दूर रहेंगे। जैसे ही कोई जानवर बाड़ को छूएगा, सायरन बजेगा, जिससे जानवर को हल्का झटका लगेगा। इससे नीलगाय, बंदर, सूअर/जंगली सूअर आदि जानवरों को खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सकेगा।
इस योजना का मसौदा कृषि विभाग ने तैयार किया
इस पहल का समर्थन करने के लिए, सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान प्रदान करेगी। इस योजना का मसौदा कृषि विभाग ने तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।