योगी सरकार ने यूपी में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। 2026 तक तीन चरणों में लगभग 2 लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग चयन आयोग नियुक्ति करेंगे। यह कदम शिक्षा विभाग में सुधार के लिए उठाया गया है।
यूपी की योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों बंपर भर्ती शुरू करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश में 2 लाख शिक्षकों को टीचर बनने का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार के साथ बैठक में यूपी सरकार ने इससे जुड़ी कार्ययोजना पेश की है। ये भर्तियां तीन चरणों में की जाएंगी। हर चरण में 65 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये भर्तियां अगले साल मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएंगी।
2026 में होगी भर्तियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी में 2026 में एक प्राइमरी स्कूलों में एक लाख 81 हजार 276 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 12586 पदों पर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इनमें प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा। जबकि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती यूपी लोक सेवा चयन आयोग के जरिए करने की तैयारी है।
शिक्षा विभाग में सुधार
बता दें कि योगी सरकार लगातार प्रदेश में शिक्षा विभाग में सुधार लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। यूपी में अभी भी बड़े पैमाने पर टीचरों की पद खाली है। साल 2018 के बाद प्रदेश में अभी तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई भर्ती नहीं की गई है। ऐसे में योगी सरकार अब इन सभी रिक्तियों को भरने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं।
इतने पद खाली
प्रदेश सरकार ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अप्रूवर बोर्ड की बैठक में बताया कि सेसन 2025-56 में टीचरों की बड़ी संख्या में भर्तियां है। इनमें से कक्षा 1-5 तक 181276 पद, कक्षा 6-8 तक 3872 पद तथा कक्षा 9-10 तक 8714 पद रिक्त हैं।
वैश्विक स्तर पर खुलेगी PAK आतंक की पोल, 52 देशों में आज रवाना होंगे 3 सांसदों का डेलिगेशन