चिन्मयानंद मामले में दोहरी राजनीति कर रही है योगी सरकार : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिन्मयानंद मामले में दोहरी राजनीति कर रही है योगी सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के मामले

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के मामले में ‘दोहरी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बलात्कार के आरोप से घिरे चिन्मयानंद के मामले में प्रदेश सरकार दोहरी राजनीति कर रही है। 
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ‘‘चिन्मयानंद पर इल्जाम लगाने वाली लड़की पर जब रंगदारी मांगने का मामला बना तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन जब पूर्व गृह राज्यमंत्री पर बलात्कार का आरोप लगा तो उन पर धारा 376 के बजाय 376सी जैसी हल्की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।’’ उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद के खिलाफ वर्ष 2011 में एक अन्य लड़की से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। 
योगी सरकार ने वह मुकदमा वापस लेने की कोशिश थी, लेकिन अदालत ने मना कर दिया था। सुप्रिया ने यह भी दावा किया कि शिष्या से बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम से चिन्मयानंद के पुराने सम्बन्ध हैं। 
उन्होंने कहा ‘‘जब आसाराम नाबालिग लड़की के मामले में फंस रहे थे, तब लड़की को बालिग साबित करने के लिये चिन्मयानंद की विद्यापीठ से उसके दो फर्जी सर्टिफिकेट बनवाये गये थे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार और महिलाओं के प्रति अन्य अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।