योगी दलित मित्र नहीं शत्रु हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी दलित मित्र नहीं शत्रु हैं

NULL

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी दलित मित्र नहीं, बल्कि दलित शत्रु हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में सहारनपुर 40 दिन तक लगातार जलता रहा। सरकार ने इस पर जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई थी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम बीजेपी से फुलपुर और गोरखपुर छीनने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन की प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि वे एक साथ लड़कर यूपी में बीजेपी को पराजित कर सकते हैं।

हालांकि, चुनाव जीतने के लिए समयबद्ध मुद्दे आधारित गठबंधन नहीं किया जाना चाहिए। कुशीनगर में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 70 साल बाद और बुलेट ट्रेनों की बातचीत के समय भी, ग्रामीण क्षेत्रों में अनियंत्रित क्रॉसिंग अभी भी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी परिजनों को उचित मुआवजा दें। परिवहन विभाग के नियमों को तोड़ने पर सख्त एक्शन लिया जाए। संजय सिंह ने कहा कि बलात्कारियों को सजा देने के लिए केंद्र सरकार कड़े कानून बनाए। प्रदेश में बलात्कार के मामले तेजी से सामने आए हैं। उन्नाव की घटना काफी गंभीर है।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के शिक्षामित्रों के साथ योगी सरकार ने अन्याय किया है। योगी ने शिक्षामित्रों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया। आंगनबाड़ी, पटरी दुकानदारों को योगी सरकार धोखा दे रही है। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पांच मई से यूपी में जन अधिकार आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। सहारनपुर से शुरू होने वाले पहले चरण में मेरठ, आगरा और अलीगढ़। 10 मई को दलित, किसान, महिला, अल्पसंख्यक और विकास के मुद्दों पर रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पार्टी ले जाएगी। 20 मई से पांच जून तक बनारस से बलिया तक जन अधिकार पदयात्रा का आगाज होगा।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।