दिल्ली में हुआ योगी मंत्रिमंडल विस्तार का मंथन आज, टिकट को लेकर हुई चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में हुआ योगी मंत्रिमंडल विस्तार का मंथन आज, टिकट को लेकर हुई चर्चा

2024 के चुनावों की तैयारी में भाजपा काफी सीरियस नज़र आ रही है, उत्तर-प्रदेश में लोकसभा की सबसे

2024 के चुनावों की तैयारी में भाजपा काफी सीरियस नज़र आ रही है, उत्तर-प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज़्यादा सीटें हैं।  बता दें की भाजपा लगातार कई दलों को अपने पार्टी में शामिल कर रही है, ताकि  लोकसभा चुनावों के परिणामों को अपनी ओर कर सके।  जी हाँ इसी को लेकर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा से दारा सिंह चौहान को भाजपा में शामिल किया जा रहा है।  और इसी सिलसिले में राजधानी दिल्ली में इन दोनों को मंत्रीमनंदल  करने के लिए और योगी मंत्री मंडल का विस्तार करने के लिए, शुक्रवार के दिन इसका मंथन हुआ।  जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें उपचुनावों के टिकटों को लेकर भी चर्चा हुई थी।  
राजभर को बनाया जाएगा मंत्री !
इस मंत्रिमंडल में उत्तरप्रदेश के को मंत्रिमंडल की  मऊ जिले की घोसी सीट और जीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें दारा सिंह के इस्तीफे और बसपा सांसद अफजाल अंसारी  को लेकर चर्चेस हुई थी। रिपोर्ट की माने तो सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने की वजह से दबाव ये बन रहा है की  मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार राजभर को मंत्री बनाया जाए।  बता दें की सभापति सदन में सहयोगी के रूप में खड़ी रहना चाहती है।  जहां इस मंत्रिमंडल में दारा सिंह को भी मंत्री बनाया जाएगा। 

कौन-कौन से नेता हुए शामिल?
मंत्री बनने की रेस में  जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा  के साथ साथ कई युवा नेता और विधायक को शामिल है।  मीडिया रिपोर्ट की माने तो पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नाडा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को इस मंत्रीमंडल विस्तार में और आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बुलाया है।  जहां भूपेंद्र चौधरी से सांसदों के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।